छत्तीसगढ़:जशपुर पुलिस ने थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए
01 क्विंटल 85 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।
🚗 तस्कर क्रेटा कार में गांजा छुपाकर ले जा रहे थे, जिन्हें
रानीकोंबो–नारायणपुर में घेराबंदी कर धर दबोचा गया।
🚔 पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त
क्रेटा कार क्रमांक UP-32-HF-0299 🚙
एवं मोबाइल फोन 📱 भी जप्त किए।
⚖️ आरोपियों के विरुद्ध थाना नारायणपुर में
धारा 20(बी)(2)(c) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
👤 गिरफ्तार आरोपी तस्कर:
🔹 शान मोहम्मद उर्फ सानू, उम्र 22 वर्ष
निवासी – जगदीशपुर, मानपुरलाल, लखनऊ (उ.प्र.)
🔹 सुहैल अहमद, उम्र 19 वर्ष
निवासी – सरौरकला, कमलापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर (उ.प्र.)
🔰 जशपुर पुलिस का सख्त संदेश
👉 नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
👉 ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी 🚓

