Toran Kumar reporter…11.8.2023/✍️
माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के 05 रेंज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा एवं बस्तर में रेंज साइबर थाना का वर्चुअली रूप से उद्घाटन किया गया।
रायपुर रेंज साइबर थाना गंज परिसर स्थित एन्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट रायपुर भवन में संचालित किया जा रहा है। जिसमें रायपुर रेंज के रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद एवं बलौदा बाजार-भाटापारा जिले शामिल है।
ऑनलाईन फाईनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों से होने वाले फ्रॉड की शिकायत पूर्व की तरह जिले के संबंधित थानों एवं साइबर सेल में स्वीकार करने के साथ ही उनका निराकरण किया जाएगा।रेंज साइबर थाना के द्वारा ज़िले के थानों को आवश्यक तकनीकी मदद उपलब्ध करायी जाएगी।
आज दिनांक 10.08.2023 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के 05 रेंज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा एवं बस्तर में रेंज साइबर थाना का वर्चुअली रूप से उद्घाटन किया गया।
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) August 10, 2023
रायपुर रेंज साइबर थाना गंज परिसर स्थित एन्टी क्राईम एण्ड साइबर यूनिट रायपुर भवन में… pic.twitter.com/4g2jg1hQwL
रायपुर रेंज साइबर थाना उद्घाटन के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, श्री रतन लाल डांगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम, श्री दिनेश सिन्हा, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक वीरेन्द्र चंद्रा सहित नवीन रेंज साइबर थाना में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
You must be logged in to post a comment.