CG.NEWS:गरियाबंद पुलिस द्वारा थाना फिंगेश्वर के गांजा के मामले में इण्ड टू इण्ड कार्यवाही करते हुए आरोपी मनोज सतनामी उर्फ श्याम सुन्दर को किया गया, गिरफ्तार..

प्रकरण में घटना स्थल में गिरफ्तार 02 आरोपी को छोड़ कर 02 और आरोपियों के विरूद्ध इण्ड टू इण्ड र्कावाही करते हुए प्रकरण में अबतक 04 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

थाना फिंगेश्वर की कार्यवाही ।

CG.NEWS:गरियाबंद पुलिस- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना फिंगेश्वर के पूर्व के अपराध क्रमांक 185/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में घटना दिनांक को मुखबीर के निशानदेही पर नाम खेलावन ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 30 साल साकिन वार्ड नंबर 15 गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर व मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति आरोपी राजेश भोई पिता राजू भोई उम्र 22 साकिन वार्ड नंबर 15 गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर को 7.544 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ, एक प्लेटिना मोटर सायकल, 02 मोबाइल फोन के साथ विधिवत कार्यवाही करते हुए समक्ष गवाहन के 01.) खेलावन ध्रुव पिता संतोष ध्रुव उम्र 30 साल 02.) राजेश भोई पिता राजू भोई उम्र 22 साल साकिनान गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा के विरूद्ध अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय के ओदश पर जेल भेजा गया था। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी खेलावन ध्रुव एवं राजेश भोई से अपराध के संबंध में पुछताछ करने पर सहयोगी आरोपी राजू सोनी उर्फ ज्ञानी सोनी का नाम बताया था। जिसका पता तलाश जारी था। प्रकरण में विवचेना पुछताछ के दौरान इण्ड टू इण्ड कार्यवाही करते हुए प्रकरणा में तीसरा आरोपी राजू सोनी उर्फ ज्ञानी सोनी पिता स्व0 चंदू सोनी उम्र 51 वर्ष साकिनान गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ0ग0 को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के पेश किया गया था।
प्रकरण में विवेचना के दौरान इण्ड टू इण्ड कार्यवाही लगातार जारी रहा। विवेचना के दौरान मुखबीर एवं साइबर सेल की मदद से गांजा सप्लाई कराने वाले मुख्य सरगना मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी पिता रामस्वरूप सतनामी उम्र 45 वर्ष साकिन गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ0ग0 को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर पूर्व मे गिरफ्तार आरोपियो के माध्यम से गांजा का सप्लाई कराकर शहर व आसपास के क्षेत्रो मे बेचता स्वीकार किये। आरोपी मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी
मनोज उर्फ श्याम सुंदर सतनामी पिता रामस्वरूप सतनामी उम्र 45 वर्ष साकिन गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर छ0ग0