CG.NEWS:शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी को ED ने तलब किया है दोनों आज ED दफ़्तर पहुँचे हैं

Toran Kumar reporter

सबको राम-राम”
रायपुर!शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी को ED ने तलब किया है। दोनों आज ED दफ़्तर पहुँचे हैं।
KawasiLakhma का कहना है, “मैं ग़रीब आदमी हूँ, लगातार चुनाव जीत रहा हूँ इसलिए मुझ पर दबाव बनाया जा रहा है”
इस मामले में डिप्टी सीएम ArunSao3 ने कहा, “भावनात्मक बात करने से काम नहीं चलेगा, जो सत्य है जो तथ्य है उसे ED को बताना चाहिये”