CG news:पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS द्वारा चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा पर बैठक के निर्णय “

Shake Irfan

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में:पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS द्वारा चिकित्सा संस्थानों की सुरक्षा पर बैठक के निर्णय “

  1. सुरक्षा उपायों की चर्चा :
  • बैठक में शासकीय अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षागार्ड की व्यवस्था की चर्चा की गई।
  1. सीसीटीवी और गार्ड की व्यवस्था :
  • पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरा और गार्ड की व्यवस्था करने तथा स्थानीय प्रशासन की मदद लेने का निर्देश दिया।
  1. गार्ड की व्यवस्था की कमी :
  • सीएचसी और पीएचसी में गार्ड की कमी की बात सामने आई, जिसके लिए जिला प्रशासन या जीवनदीप समिति से निजी सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया।
  1. रात्रि गश्त और पेट्रोलिंग :
  • रात्रि गश्त में अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों में पेट्रोलिंग करने और स्टाफ से खैरियत रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया गया। इसके लिए रजिस्टर संधारित करने की बात की गई।
  1. आपात स्थिति में सूचना प्रणाली :
  • आपात स्थिति में डायल 112 का उपयोग करने और स्थानीय थाना, पुलिस कंट्रोल रूम, थाना प्रभारी, एसडीओपी/सीएसपी के मोबाइल नंबर संस्थान में चस्पा करने की सलाह दी गई।
  1. छात्रों की अनुशासन व्यवस्था :
  • हॉस्टल और कॉलेज में रहने वाले छात्रों को अनुशासित रखने और अनावश्यक रात्रि भ्रमण की अनुमति न देने की बात की गई।
  1. सुरक्षा गार्ड की जांच और एजेंसी :
  • निजी सुरक्षा गार्ड्स का पुलिस वैरिफिकेशन अनिवार्य करने और सर्टिफाइड सुरक्षा एजेंसी से गार्ड हायर करने का निर्देश दिया गया।
  1. बैठक में उपस्थित अधिकारी और चिकित्सक :
  • बैठक में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ प्रमुख चिकित्सकों ने भी भाग लिया, जिनमें उमेश कुमार कश्यप, अति. पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर, नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता IPS, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली पूजा कुमार IPS और अन्य अधिकारी शामिल थे। चिकित्सकों में डॉ. रविकांत दास, डॉ. समीर कुमार पैकरा, और अन्य प्रमुख डॉक्टर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply