CG.NEWS:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर में छत्तीसगढ़ उद्योग संवाद-2 में हिस्सा लिया

Toran Kumar reporter

रायपुर में छत्तीसगढ़ उद्योग संवाद-2 में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, “विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आपका सहयोग जरूरी होगा…राज्य में नई औद्योगिक नीति को लॉन्च हुए करीब सात से आठ महीने हो चुके हैं। इस दौरान हमने 5-6 निवेशक संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए हैं। हम राज्य में लगातार सुधार कर रहे हैं। कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है। जल्द ही हमें यहां अंतरराष्ट्रीय एयर कार्गो मिल जाएगा। संबलपुर को रायपुर से जोड़ने वाला जलमार्ग जल्द ही खुलने की उम्मीद है। सेमीकंडक्टर, एआई तकनीक और टेक्सटाइल – सभी उद्योग राज्य में आ रहे हैं। हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे हैं।”