छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट 26 जुलाई को रायपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शराब घोटाले में फंसे पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की. दोनों से मिलने के लिए सचिन पायलट रायपुर जेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोनों से बातचीत की. इसके बाद बाहर आकर कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात और बातचीत की.
सचिन पायलट ने BJP पर बोला हमला
चैतन्य बघेल और कवासी लखमा से मिलने के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा- ‘जेल में पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल से चर्चा हुई. चैतन्य बघेल ने प्रदेश प्रभारी से कहा- न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे. सरकार विपक्षी दलों को दबाने का प्रायस कर रही है.’
इसके आगे सचिन पायलट ने कहा- ‘BJP केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विरोधी दलों के लिए कर रही है. 10 साल में किसी BJP नेता के विरुद्ध कोई जांच सेंट्रल एजेंसी ने नहीं की है.