CG.news.Cabinet Meeting: भूपेश बघेल कैबिनेट का बड़ा फैसला, शैक्षणिक संस्‍थाओं में प्रवेश के लिए 58 प्रतिशत होगा आरक्षण

Toran Kumar reporter…7.8.2023/✍️

रायपुर। CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इस बैठक में भूपेश कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार शैक्षणिक संस्‍थाओं में प्रवेश के लिए आरक्षण लागू होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए 58 प्रतिशत आरक्षण लागू होगा।

भूपेश कैबिनेट में शैक्षणिक संस्‍थाओं में आरक्षण पर मुहर लगा दिया है। शैक्षणिक संस्‍थाओं में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्‍य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 58 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बैठक में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आश्वासन पर अनियमित कर्मचारियों ने एक महीने से चल रही हड़ताल को खत्म कर दिया था। इसके साथ ही प्रदेश में खाद-बीज की स्थिति और धान खरीदी की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक अचानक तय हुई है। सभी मंत्रियों को रविवार को फोन करके सूचना दी गई कि सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक होगी।

Leave a Reply