छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता को सोशल मीडिया पर एसडीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले भाजयुमो नेता अजीत गुप्ता ने शुक्रवार को अपने फेसबुक अकाउंट से घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी (IAS) के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी।
प्रशासनिक गरिमा के विपरीत मानते हुए कार्रवाई
जब यह पोस्ट एसडीएम कार्यालय के संज्ञान में आई, तो इसे प्रशासनिक गरिमा के विपरीत मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद शुक्रवार रात करीब 11 बजे घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी अजीत गुप्ता को गिरफ्तार कर एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत किया।
मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने उसे शांति भंग की आशंका के तहत धारा 151 सीआरपीसी (CrPC) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।

