CG NEWS:मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई..ऑपरेशन बाज’ के तहत सटोरिया गिरफ्तार

CG NEWS:मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिले में सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन बाज” को मिली बड़ी सफलता!

थाना चिल्फी पुलिस ने संजय उर्फ संजु साहू, निवासी पथर्रा को आम जनता को लालच देकर सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

🎯 ज़ब्ती का विवरण:

  • नगद राशि: ₹60,700/-
  • सट्टा सामग्री: कागज एवं व्हाट्सएप पर सट्टा पट्टी
  • अन्य: 02 मोबाइल फोन और 01 डॉट पेन

⚖️ दर्ज अपराध:
आरोपी के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध क्र. 174/25, धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत विधिवत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है।

🔥 ऑपरेशन बाज की प्रगति (जनवरी 2025 से अक्टूबर 2025):

  • कुल प्रकरण: 38
  • कुल गिरफ्तार: 38 सटोरिए
  • कुल ज़ब्त राशि: ₹1,51,210/-

मुंगेली पुलिस का स्पष्ट संदेश: सट्टा और जुआ जैसी अवैध गतिविधियों को जिले में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सटोरियों, खाईवालों और ऐसे कृत्यों में शामिल लोगों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

जनता से अपील: किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।