CG.NEWS:बलरामपुर रेत तस्करों ने पुलिस कर्मी को ट्रैक्टर से कुचलाऑन ड्यूटी आरक्षक शिव भजन सिंह की मौके पर ही मौत,

Toran Kumar reporter

Chhattisgarh:बलरामपुर जिले में रेत माफियाओं ने एक आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचलकर कर हत्या कर दी गयी है। ग्राम लिबर में कनहर नदी से अवैध रेत खनन किया जा रहा था। रविवार रात पुलिस टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी तभी चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगे।

इस दौरान सनावल थाने के आरक्षक शिव बचन सिंह (43) ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की। ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और आरक्षक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। मामला सनावल थाना क्षेत्र का है।

हादसे में आरक्षक के सीने में अंदरूनी चोटें आई थीं, गंभीर रूप से घायल आरक्षक ने हॉस्पिटल लाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार है।

सुशासन_की_सरकार में रेत तस्कारों द्वारा पुलिस आरक्षक की हत्या कर दी गयी है। साफ है सरकार रेत पर नियंत्रण नहीं रख पा रही है। रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि उनको पुलिस वालों की जान लेने में भी को संकोच नहीं है।