CG.NEWS:बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की उत्कृष्ट विवेचना एवं जांच कार्यवाही से 03 आरोपियों को किया गया आजीवन कारावास की सजा से दंडित

सोनू डोमार रिपोर्टर

Chhattisgarh:बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की उत्कृष्ट विवेचना एवं जांच कार्यवाही से 03 आरोपियों को किया गया आजीवन कारावास की सजा से दंडित
आरोपियों द्वारा नयन दास स्मृति स्थल बलौदाबाजार में आयोजित शादी कार्यक्रम में गंभीर रूप से मारपीट कर एक व्यक्ति की कर दी गई थी हत्या
माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बलौदाबाजार श्री राकेश कुमार वर्मा द्वारा किया गया दंडादेश पारित

आरोपियों के नाम

  1. पिंटू बंजारे उम्र 24 साल निवासी मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली
  2. करन बंजारे उम्र 22 साल निवासी मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली
  3. पंकज बंजारे उम्र 19 साल निवासी मिशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली