Chhattisgarh: बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत चोरी करने वाले एक चोर गिरोह पर्दाफाश कर 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● आरोपियों द्वारा क्षेत्र अंतर्गत सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को दिया जा रहा था अंजाम
● आरोपियों से चोरी का कुल 10 मोटरसाइकिल किया गया बरामद
● कार्यवाही में चोरी का 03 मोटरसाइकिल के खुले हुए पार्ट्स भी किया गया विधिवत जप्त
● इसी क्रम में आरोपियों से चोरी का 01 फ्रिज एवं 03 सबमर्सिबल पंप भी किया गया बरामद
● आरोपियों से कुल ₹2,60,000 कीमत मूल्य का चोरी का सामान बरामद करने में मिली सफलता
आरोपियों के नाम
- अजय उम्र 25 साल निवासी ग्राम टेमरी थाना कसडोल
- आकाश उम्र 19 साल निवासी ग्राम खरहा थाना कसडोल
- दुष्यन्त कुमार उम्र 21 साल निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल
- ताम्रध्वज उम्र 19 साल निवासी ग्राम खरहा थाना कसडोल
- रोशन उम्र 20 साल निवासी ग्राम खरहा थाना कसडोल