CG.NEWS:राजधानी से लगे अमलेश्वर में:धर्मान्तरण पर मचा बवाल, विवाद के बीच बजरंग दल ने बंद कराई प्रार्थना सभा…FIR

Toran Kumar reporter

दुर्ग। धर्मान्तरण के मुद्दे पर एक बार फिर बवाल मचा हुआ है. अबकी बार राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर में चल रही प्रार्थना सभा को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंद कराया

जानकारी के अनुसार, अमलेश्वर थाना क्षेत्र के वार्ड 3 शीतला मंदिर वार्ड में निवास करने वाले विनय साहू के घर में कुल लोग प्रार्थना कर रहे थे. धर्मान्तरण की आशंका पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए प्रार्थना सभा को बंद कराया.

बताया जाता है कि एक साल पहले भी धर्मान्तरण के मुद्दे पर विनय साहू के निवास पर बवाल मच चुका है, लेकिन घटना से कोई सबक नहीं लिया. बजरंग दल के विरोध के  अमलेश्वर थाना पुलिस .