Torrent Kumar reporter
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम बिरनपुर खुर्द में हुई दर्दनाक घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक रोहित साहू के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है। जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, कल दिनांक 27 सितंबर को एक युवक अशोक साहू ने चार लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था. जिसमें रोहित साहू गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी अशोक साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
सरकारी नौकरी और मुआवजे की कर रहे हैं मांग
लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है। वे रोहित साहू के परिवार के लिए मुआवजा, एक परिजन को सरकारी नौकरी और आरोपी अशोक साहू को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर आज उन्होंने नेशनल हाइवे-30 पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है।