रायपुर. राज्य सरकार ने ASP, DSP और TI का तबादला आदेश जारी किया है. गृह (पुलिस) विभाग के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लेकर उनकी पदस्थापना एंटी करप्शन ब्यूरो एवं राज्य आर्थिक अपराध अनवेषण ब्यूरो रायपुर में की गई है. इसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने आज जारी किया है
CG.NEWS:छत्तीसगढ़ पुलिस के 3 अधिकारी ACB-EOD में हुए पोस्टेड:गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर ASP-DSP और इंस्पेक्टर देंगे सेवाएं..जारी हुआ आदेश
