CG-जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही — लोदाम में जुआ खेलते 09 जुआड़ी गिरफ्तार

CG:जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही — थाना लोदाम पुलिस ने ग्राम कुल्डा के आम बगीचा में चल रहे जुआ फड़ पर घेराबंदी कर की बड़ी कार्यवाही।
⏺️ मौके से ₹14,190 नगद, ताश की गड्डी, 02 चटाई, 06 मोबाइल फोन व 04 मोटर साइकिल जब्त की गई।
⏺️ जुआड़ियों के खिलाफ थाना लोदाम में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3 के तहत अपराध पंजीबद्ध।

👮‍♂️ पकड़े गए जुआड़ी इस प्रकार हैं —
👉 महेंद्र साहू (40 वर्ष), निवासी लोदाम
👉 रंधु राम (40 वर्ष), निवासी लोदाम
👉 उमेश लोहार (60 वर्ष), निवासी मेराल, थाना जारी, जिला गुमला (झारखंड)
👉 सतीश राम (35 वर्ष), निवासी कुल्डा, लोदाम
👉 शिवधनी प्रसाद (65 वर्ष), निवासी लोदाम
👉 परवेश साहू (34 वर्ष), निवासी लोदाम
👉 परमेश्वर राम (42 वर्ष), निवासी लोदाम
👉 राजकुमार गुप्ता (38 वर्ष), निवासी लोदाम
👉 मारकंडे सिंह (50 वर्ष), निवासी लोदाम

🗣️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया —
“लोदाम क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 09 व्यक्तियों को पकड़ा गया है। आरोपियों से नगद राशि, ताश पत्ती, मोबाइल फोन एवं मोटर साइकिल जब्त की गई है। जुआ के विरुद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।”