CG:जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद जारी,09 नग गौ वंशों को छुड़ाया तस्करों के चंगुल से,01 गौ वंश की हो गई मौके पर मृत्यु,

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश किया है। पंडरापाठ क्षेत्र के देवडांड गांव के पास लमडांड जंगल में एक पलटी हुई पिकअप से 9 गौवंश बरामद किए गए।

पंडरापाठ पुलिस को सूचना मिली कि देवडांड के पास एक पिकअप वाहन (JH13G7780) पलटी अवस्था में है। वाहन में गौवंशों को रस्सी से बांधकर क्रूरतापूर्वक भरा गया था। दुर्घटना के बाद तस्कर मौके से भाग निकले।

पुलिस ने पिकअप को जब्त किया

पुलिस ने सभी गौवंशों को बरामद किया। एक गाय की मौत हो गई। बाकी 8 पशुओं को उपचार के लिए पशु चिकित्सक को सौंप दिया गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है।

चौकी पंडरापाठ में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2024 की धारा 4, 6, 10 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि वाहन तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोपी वाहन चालक और तस्करों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि जिले में पशु तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।