जशपुर पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी,..विगत एक सप्ताह में 06 गुम नाबालिक बच्चियों को ढूंढ , सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द, जिनमें से 02 बच्चियों को हिमाचल प्रदेश व दिल्ली से ढूंढ लाई जशपुर पुलिस,
थाना सिटी कोतवाली जशपुर, चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत,
चौकी दोकड़ा के मामले में, काम की तलाश में दिल्ली भाग गई थी नाबालिक बच्ची, पुलिस ने दिल्ली से दस्तयाब कर सकुशल सौंपा परिजनों को,
सिटी कोतवाली जशपुर के मामले में नाबालिक बालिका को शादी का झांसा दे, भगा कर ले गया था आरोपी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल,
आरोपी के विरुद्ध सिटी कोतवाली जशपुर में बी एन एस की धारा 137(2), 64(2), 87, 96 व 4, 6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
नाम गिरफ्तार आरोपी -राजेश राम यादव उम्र 27 वर्ष।
