जशपुर पुलिस मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम जोराडोल (सुगापारा)
🔥 नर्सरी के जंगल से जलाऊ लकड़ी लाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट,
⚕️ उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की मृत्यु।
👮♂️ पुलिस की त्वरित कार्रवाई —
➡️ हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
➡️ घटना में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी की गई जप्त
➡️ आरोपियों के विरुद्ध BNS की धारा 103(1) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध
🔹 गिरफ्तार आरोपी —
1️⃣ हृदन उर्फ हिरदन साय (36 वर्ष)
2️⃣ डोमन साय मांझी (33 वर्ष)
3️⃣ अशोक मांझी (35 वर्ष)
4️⃣ नईहर साय (45 वर्ष)
🏡 सभी निवासी ग्राम जोराडोल, सुगापारा, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.)
☠️ मृतक —
इंदबल मांझी (40 वर्ष)
🗣️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि,
थाना पत्थलगांव क्षेत्र में मारपीट के कारण आई चोट से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।
पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

