CG-जगदलपुर/ओडिशा। बस्तर से सटे ओडिशा के कोटपाड़ इलाके में नकली शराब के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। ओडिशा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक गुप्त रूप से संचालित इकाई पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली शराब और उसे तैयार करने का सामान जब्त किया गया है। कार्रवाई के बाद फैक्ट्री चलाने वाले दो सगे भाई मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, नगरनार क्षेत्र से लगे ओडिशा के कोटपाड़ गांव में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर टीम ने दबिश दी। जांच में सामने आया कि यहां बस्तर निवासी अमित गुप्ता और उनके भाई पंकज गुप्ता द्वारा नकली शराब तैयार की जा रही थी। छापेमारी के दौरान दोनों आरोपी वहां से भाग निकले।
मौके पर की गई जांच में पता चला कि फैक्ट्री में गोवा ब्रांड सहित करीब नौ अलग-अलग नामों से मिलते-जुलते लेबल लगाकर शराब बनाई जा रही थी। पुलिस और आबकारी विभाग ने स्पिरिट, बोतलों पर लगाने वाले स्टिकर, कॉर्क, पंचिंग मशीन और अन्य उपकरण जब्त किए हैं।
ओडिशा आबकारी विभाग, रेंज के इंस्पेक्टर शशिकांत दत्ता ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर विशेष टीम बनाकर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक पड़ताल में आशंका जताई जा रही है कि इस नकली शराब की सप्लाई ओडिशा के अलावा जगदलपुर और आसपास के इलाकों में भी की जा रही थी।
फिलहाल जब्त सामग्री को कब्जे में लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और पूरे नेटवर्क को खंगालने की कार्रवाई जारी है।

