CG.Durg News:दुर्ग पुलिस ने युवाओं को नशे की लत से बचाने और शहर में “हुक्का और ई-सिगरेट पर कार्रवाई”

CG:दुर्ग पुलिस ने शहर में अवैध रूप से हुक्का और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर मोहन नगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने विशेष दबिश देकर SSD डेली नीड्स नामक दुकान पर छापा मारा जो युवाओं को अवैध रूप से तंबाकू युक्त हुक्का की आपूर्ति कर रही थी।

एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान युवाओं को नशे की लत से बचाने और शहर में अवैध व्यापार पर रोक लगाने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहने के संकेत दिए हैं।

आरोपी के खिलाफ धारा 94 BNSS का नोटिस देकर वैध कागजात/लाईसेंस पेश करने हेतु निर्देश दिया गया। आरोपियों के कब्जे से हुक्का की सामग्री जब्त कर कोटपा एक्ट के अन्तर्गत अपराध धारा 4(क),21 (क) सिगरेट और अन्य तंबाखू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद प्रदाय एंव वितरण का विनियमन )का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

थाना/ चौकी एवं एसीसीयू की टीम की उल्लेख की भूमिका रही

आरोपी 

1- रोहित जसवानी, 34 वर्ष सिंधी कालोनी दुर्ग

2- अंकित उपाध्याय मैत्रीकुंज रिसाली नेवई

3- हरिश तलरेजा, नेहरू नगर सुपेला

4- कैलाश धनकुटे 43 वर्ष माडल टाउन स्मृतिनगर

5- कैलाश बिसाई 27 वर्ष, कोहका सुपेला

6- लक्ष्मीकांत दुबे, 53 वर्ष, जुनवानी स्मृतिनगर

7- लक्की चंदानी 42 वर्ष, कादम्बरी नगर दुर्ग