CG crime:महासमुंद पुलिस को चार चोरियों के आरोपियों को पकड़ने और माल बरामद करने में मिली सफलता 02 अंतर्राज्यीय आरोपी, महासमुंद पुलिस की गिरफ्त में

Toran Kumar reporter

Chhattisgarh:महासमुंद में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पिछले कई दिनों से जिले में एक्टिव थे। आरोपियों के पास से सोने, चांदी के आभूषण और नकदी सहित कुल 9.11 लाख रुपए पुलिस ने जब्त किए हैं। आरोपियों को पिथौरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इन आरोपियों के खिलाफ महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रमनटोला और सांकरा में भी चोरी के मामले दर्ज है। एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि वार्ड 6 पिथौरा निवासी जिशान अहमद ने 15 दिसंबर को दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर कर सोने चांदी के गहने सहित नकद कुल कीमत 70 हजार रुपए चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

इसी दिन शाम करीब साढ़े छह बजे पिथौरा निवासी श्रवण निषाद ने घर से सोने-चांदी के आभूषण कुल 55 हजार की चोरी का मामला दर्ज कराया था।

इसी तरह 14 दिसंबर को सांकरा निवासी सुभाष कोटक ने भी 50 हजार रुपए नकदी चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पूर्व कोतवाली थानांतर्गत रमनटोला निवासी विजय वर्मा ने 12 दिसंबर की सुबह 10 से दोपहर 2 के मध्य घर से सोने-चांदी के आभूषण (कीमत 3 लाख रुपए) चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।

उक्त चोरियों के मामले की छानबीन के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। इसी दौरान पिथौरा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज में दो संदेही देख मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी में कैद दोनों व्यक्ति खल्लारी में रूके हैं। सूचना पर उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ा।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम-पता ग्राम चुटकीपुरा, थाना गुनहा, जिला भोपाल मध्यप्रदेश निवासी गुप्ता जी पारधी (33 वर्ष ) और वार्ड 15 सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद मध्यप्रदेश निवासी अली कुमार राठौर (23 वर्ष ) बताया। हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने पिथौरा, सांकरा और महासमुंद कुल चार जगह चोरी करना स्वीकार किया।

उक्त आरोपी जिले में अलग-अलग स्थानों में घूमकर पहले रेकी कर फिर चोरी करते थे। पुलिस ने आरोपियों से एक नग सोने का मंगल सूत्र, 2 नग सोने का रानी हार, 5 नग लटकन, 2 नग सोने का कंगन, 1 नग सोने की माला, 3 नग सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी सोने का झुमका, 1 नग सोने का लॉकेट, 1 नग चांदी की करधन।

07 जोड़ी चांदी की पायल, 1 नग चांदी की बाजूबंद, 8 नग चांदी की बिछिया, 1 नग चांदी की ब्रेसलेट, 1 नग चांदी की सिक्का, 1 नग चांदी की अंगूठी सहित साढ़े चार हजार नकद कुल (कीमत 9 लाख 11 हजार 500 रुपए) सहित 90 हजार की बाइक बरामद की है ।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 305(A) के तहत कार्रवाई की जा रही है।