CG crime:तंत्र मंत्र के नाम पर करते थे ठगी…..मामले मे 04 शातिर आरोपी रायपुर एवं रायगढ़ से किये गए गिरफ्तार,01 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद किया गया बरामद

Chhattisgarh:सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत तंत्र मन्त्र के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर 08 लाख 51 हजार रुपये की ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस कों मिली बड़ी सफलता,

आरोपियों के कब्जे से 500 का दोनों तरफ प्रिंट नोट 2100 नग कुल 10 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट किया गया बरामद*।
 *आरोपीगण घटना हेतु किसी भी व्यक्ति कों फ़ोन कर तंत्र मन्त्र के जरिये रुपये बढ़ाने की बात बोलकर 08 लाख 51 हजार रुपये कों 1 करोड़ रुपये बना देने का झांसे देकर देते थे घटना कों अंजाम*।
 *मामले कों सुलझाने हेतु पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आस पास मुख्य मार्ग के सैकड़ो सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन कर घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार की पहचान कर किया गया मामले का खुलासा*।
 *शातिर आरोपियों के कब्जे से जाली नोटों का जखीरा किया गया बरामद, लाखो रकम के मूल्य का नकली नोट किया गया जप्त*।
 *आरोपियों द्वारा घटना कारित करने हेतु रायपुर से मारुती स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी/04/एनएक्स/8451 से आकर कारित की गई थी घटना, घटना के बाद सभी आरोपी वापस रायपुर हुए थे फरार*।
 *आरोपीगण काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं, मामले मे शिनाख्तगी से बचने हेतु शहर की किसी भी लॉज, ढाबा या धर्मशाला मे नही रुककर सीधे वारदात कों देते थे अंजाम*।
 *चारो आरोपियों की जानपहचान पूर्व मे मजदूरी करने के दौरान हुई थी, घटना का मास्टरमाइंड सुखदेव साहू पूर्व से तंत्र मन्त्र एवं झाड़ फुक के काम मे रहता था शामिल*।
 *आरोपियों का प्रार्थी से जानपहचान 4 माह पूर्व रायपुर ईलाज कराने के दौरान होना बताया गया हैं*।
 *आरोपियों के कब्जे से 01 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद, घटना मे प्रयुक्त 01 नग स्विफ्ट कार, 11 नग मोबाइल, नोट गिनने का मशीन 01 नग, कलर प्रिंटर 01 नग, स्कैनर 01 नग, 04 नग कलर प्रिंटर का कलर , सोने का नकली बिस्कुट जैसा 80 टुकड़ा, एक पीतल का कलश एवं ढक्कन, पूजा का समान पैकेट मे जिसमे लाल काला लाल कपड़ा, रोली, चावल, रुद्राक्ष माला 01 नग, ए-4 साइज के पेपर मे एक साइड प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 655 पन्ना, ए-4 साइज के आधा पन्ना मे 500 का एक साइड प्रिंट किया हुआ 1325 पन्ना, ए-4 साइज के आधे पन्ने मे दोनों साइड मे प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 92 पन्ना किया गया बरामद*।
 *आरोपियों द्वारा अन्यत्र स्थानों पर घटना कारित करने की जानकारी प्राप्त की जा रही हैं, अगर किसी जिले या अन्य राज्य मे इस प्रकार की घटना कारित हुई हो तो थाना मणीपुर के मोबाइल नंबर 9479191731 एवं पुलिस कंट्रोल रूम सरगुजा के मोबाइल नंबर 9479193599 पर अपनी सूचना दर्ज कराये*।

Leave a Reply