CG crime:शिवरीनारायण मेला में युवक की हत्या के मामले में आरोपियों को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस / सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

Toran Kumar reporter

जांजगीर चांपा पुलिस :शिवरीनारायण मेला में युवक की हत्या के मामले में आरोपियों को चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस / सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

⏺️शिवरीनारायण मेला में एक राय होकर पीट-पीट कर हत्या कारित करने वाले 03 आरोपी सहित 09 विधि से विरूद्ध संघर्षरत बालक शामिल

⏺️आरोपियों द्वारा मामूली विवाद को लेकर एक राय होकर बेल्ट, चाकू से मारपीट करते हुए युवक को उतारा मौत के घाट

⏺️आरोपियों के विरूद्ध धारा 191(2),191(3),109 (1) 103 (1) बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड पर

⏺️प्रकरण में शामिल 09 विधि से संघर्षरत बाल अपचारी को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया

⏺️ नाम आरोपी

  1. अनुराग पटेल पिता शीतल पटेल निवासी शिवरीनारायण वार्ड नं. 19 थाना थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
  2. धनराज उर्फ कुन्नू वैष्णव पिता संतोष वैष्णव निवासी भटगावं फोकटपारा शनि मंदिर के पास थाना भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ
  3. पीयूष यादव पिता मोहन यादव निवासी वार्ड नं. 14 शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चापा

⏺️ नाम मृतक दीपेश बर्मन निवासी मोहतरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार भाठापारा

⏺️ शिवरीनारायण पुलिस द्वारा मेला सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए उचित पुलिस बल ड्यूटी लगाया गया है तथा असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है