CG crime:हत्या के प्रयास का फरार इनामी आरोपी रवि यादव को जशपुर पुलिस ने अंततः गोवा से पकड़ा,

Toran Kumar reporter

CG:जशपुर पुलिस :मामला चौकी कोल्हेंझरिया थाना तुमला क्षेत्रांतर्गत,

पुलिस अधीक्षक ने किया विवेचना टीम एवम साइबर सेल के अधिकारयों की टीम को ईनाम की घोषणा,

09 महीने से पुलिस के साथ करता रहा लुकाछिपी का खेल, लेकिन साइबर सेल की मदद से अंततः पुलिस ने किया इसका लोकेशन ट्रेस,

आरोपी के विरुद्ध चौकी कोल्हेंझरिया थाना तुमला में धारा 307, 341, 427 आईपीसी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,

आरोपी का नाम – रवि यादव उम्र 35 वर्ष निवासी जामटोली चौकी कोल्हेनझरिया थाना तुमला जिला जशपुर (छ.ग.)।