रायगढ़। CG Crime : जिले में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि महिला अपने परिचित के युवक के साथ मेला घुमने गयी थी। वहां से लौटने के दौरान युवक ने अपने 10 दोस्तों के साथ मिलकर महिला के साथ हैवानियत करते हुए गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गैंगरेप की ये वारदात पुसौर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पुसौर ब्लॉक में रहने वाली 27 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप की घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला पिछले कुछ सालों से अपने पति से अलग रह रही थी। मंगलवार को वह अपने परिचित के युवक के साथ गांव के पास ही लगे मीना बाजार मेला में घुमने गयी थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मेले से लौटने के दौरान एनटीपीसी लारा के पास कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोककर उसे पकड़ लिया। इसके बाद पीड़िता के परिचित युवक ने पहले महिला के साथ रेप किया। इसके बाद उसके साथियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये।
अभी तक पुलिस ने कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पुसौर थाना प्रभारी रोहित बंजारे का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस हैवानियत में महिला का दोस्त भी शमिल है। महिला उसी के साथ लौट रही थी। इसी दौरान सूनसान जगह बलपूर्वक ले जाकर उसने पहले रेप किया। इस दौरान आरोपी युवक के साथी भी पहुंच गए और उन्होंने भी महिला से दुष्कर्म किया। वारदात के बाद सभी आरोपी वहां से भाग निकले।