Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बहुचर्चित हनी ट्रैप और सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल इस केस में मुख्य आरोपी शिरीष पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस आरोपी को रायपुर स्थित चंगोरा भांठा से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिरीष पांडे पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। इसके साथ ही पुलिस की टीम इस मामले में कई अहम खुलासे भी कर सकती है।
ब्लैकमेलिंग कर की मोटी रकम की वसूल
कोतवाली थाने में हनी ट्रैप और सेक्स स्कैंडल का केस मार्च 2024 में दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी पूरे गिरोह के साथ मिलकर बड़े व्यापारियों को अपने झांसे में लेता था। इसके साथ करीबन 1 साल से ये गिरोह बलौदा बाजार के इलाके में सक्रिय थे। शहर के बड़े और रहीस व्यापारी को फिल्मी स्टाइल में अपने कालगर्ल को उनके पास भेजता था और उसके वीडियो और उसकी तस्वीर लेकर ब्लैकमेलिंग करता था, साथ ही उससे पैसे वसूल करता था। वहीं लगातार ब्लैक मेलिंग से परेशान लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है। और इस बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले का खुलासा हुआ है।