CG crime news:सूने मकान में चोरी, आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार….

दुर्ग। थाना जामुल पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गणेश नगर जामुल स्थित एक मकान से चोरी हुए सोने-चांदी के कीमती 5.50 लाख रुपए के जेवरात बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी दीशु जगत और उसकी मां अनुराधा जगत शामिल हैं। आरोपी बेटे द्वारा चोरी किए गए जेवरात को उसकी मां बाजार में खपाती थी।

मामला कैसे खुला

प्रार्थी सुदर्शन कुमार कुर्रे निवासी गणेश नगर जामुल ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 13.08.2025 को वह अपने परिवार के साथ बलौदाबाजार गया था। अगले दिन लौटने पर उसने पाया कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखे करीब 1.50 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी हो चुके थे। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। साथ ही मुखबिरों की मदद से संदेहियों पर नजर रखी गई। इसी दौरान पुलिस को दीशु जगत और उसकी मां अनुराधा जगत पर शक हुआ और उन्हें हिरासत में लिया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान शुरुआत में आरोपी मां-बेटे गुमराह करते रहे, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। जांच में सामने आया कि दीशु जगत ने चोरी कर गहनों का कुछ हिस्सा अपने पास रखा था, कुछ जेवर बेचकर आईफोन खरीदा था और कुछ जेवर अपनी मां के माध्यम से दंतेवाड़ा में गिरवी व बिक्री कर दिए थे। जामुल पुलिस ने टीम बनाकर दंतेवाड़ा भेजा, जहां से चोरी के गहनों को बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 5.50 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए।

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल भेज दिया गया है। इस पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, तिरिथ बंजारे, रूपनारायण बाजपेयी और चंदन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों के नाम दीशु जगत, उम्र 20 वर्ष अनुराधा जगत, उम्र 42 वर्ष, निवासी क्रांति मार्केट, गुड्डू खान के घर के पास, जोन-3 खुर्सीपार, जिला दुर्ग है।