सायबर टीम जांजगीर पुलिस द्वारा अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में रही अहम भूमिका
अंधे कत्ल में शामिल 03 आरोपी सहित 01 विधि सें संघर्षरत् बालक
ग्राम लखुर्री में दिनांक 14.04.2024 को अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान चालक (मृतक) रमाकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी परियापारा लाल खदान थाना तोरवा जिला बिलासपुर के रूप में हुई
आरोपियों द्वारा कार लूट कर, कार को बेचकर पैसा कमाएगें की लालच में घटना को दिया अंजाम
चालक मृतक रमाकांत तिवारी को आरोपियों द्वारा रास्ते में गाड़ी को रूकवा कर उसके पैर हाथ को पकड़कर उसके गला दबाकर, हाथ मुक्का लात से मारपीट कियें जिसे घायल होने से कार से निकालकर पत्थर से उसके सिने को मारा जिससे उसकी मृत्यु हो गई
आरोपियों द्वारा अपने साथी विधि से संघर्षरत बालक को फोन के माध्यम् से शव को छुपाने के लिए गढ्ढा खोदने के लिए बोला गया था, जिससे विधि से संघर्षरत बालक द्वारा पैसे के लालच में पहले से गढ्ढा खोदकर रखा था
आरोपियों द्वारा कार में मृतक चालक के शव को सुबह करीबन 06.30 बजे पंडरीपाली पहुंचे थे, उजाला होने से शव को छुपाना संभव नही हो सका।
पूनः सभी आरोपियों द्वारा कार में बैठ कर शव को छुपाने के लिए मिरौनी (हसौद) बैराज की ओर ले जा रहा था पुलिस का चेक पोस्ट लगा देखकर वहां से बिर्रा तरफ भागे तथा ग्राम लखुर्री नहर किराने में शव को फेंक दिया
आरोपियों को तकनीकी सहायता के आधार पर पकड़ने में मिली सफलता
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व पत्थर तथा कार को किया गया बरामद
आरोपी
(01) राहूल श्रीवास पिता स्व. गजानंद श्रीवास उम्र 20 साल निवासी लटिया वार्ड नं. 14 थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चाम्पा
(02) सोम प्रभात उर्फ सोम पिता ओम प्रकाश साहु उम्र 19 साल निवासी तरौद वार्ड नं 09 थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चाम्पा
(03) विवेक पुरी गोस्वामी पिता नरेन्द्र पुरी गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी तरौद वार्ड नं. 20 अकलतरा जिला जांजगीर-चाम्पा
आरोपी के विरूद्ध धारा 302,397,34 भादवि पंजीबद्ध के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड जा रहा है
प्रकरण में शामिल 01 विधि सें संघर्षरत् बालक जिसे माननीय किशोर न्यायालय पेश उपरान्त बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जावेगा