दुर्ग के पुलगांव के गनियारी में हुए डबल मर्डर का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। दादी और पोती की निर्मम हत्या की गई थी। हत्या की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण मामले के मुख्य आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर दादी-पोती को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने 19 माह बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया है।
गनियारी गांव में 6 मार्च 2024 को बुजुर्ग महिला और उसकी नाबालिग पोती की धारदार हथियार से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है थी। पुलिस ने घटनास्थल पर कैम्प कर 62 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। लेकिन पुलिस के हाथ खाली थे। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों का अहमदाबाद और रायपुर में ब्रेन मेपिंग,पॉलीग्राफ,और नार्को टेस्ट कराया गया। नार्को टेस्ट के बाद आरोपी चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद से कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या की वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी ने बताया नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच चुमेन्द्र की सगाई होने वाली थी। लेकिन मृतका इस शादी के खिलाफ थी। क्योंकि वह तीन महीने की गर्भवती थी। जिसके कारण चुमेन्द्र ने उसे रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। 6 मार्च 2024 की रात अपने सहयोगी पंकज निषाद एवं एक अन्य फरार आरोपी के साथ उसने प्रेमिका घर में प्रवेश किया और धारदार हथियार से उसकी हत्या की। इसी बीच उसकी बुजुर्ग दादी ने सभी आरोपियों को देख लिया। और जब वह विरोध करने लगी तब आरोपियों ने उसकी भी हत्या कर दी। और मौके से पूरे सबूत को नष्ट कर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में चुर्मेंद्र निषाद और पंकज निषाद को गिरफ्तार किया है और घटना में इस्तेमाल वाहन और मोबाइल बरामद कर आरोपियों को न्यायालय समक्ष में पेश कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से धारदार हथियार और एक गाड़ी को भी जब्त किया है।

