CG Crime news: मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी, दो साल बाद पटना गैंग का आरोपित दिल्ली से गिरफ्तार

Toran Kumar reporter…15.8.2023/✍️

रायपुर। Raipur News मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाले पटना बिहार गिरोह का फरार सदस्य सुरेंद्र कामत को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपित दो वर्ष से फरार चल रहा था। सुरेंद्र मूलत: मोलर बैंड एक्सटेंशन बदरपुर न्यू दिल्ली का रहने वाला है।

प्रार्थिया बबीता संजय साहू ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी आंचल साहू 2020 में नीट परीक्षा में सम्मिलित हुई थी। परीक्षा दिलाने के बाद उसके नंबर पर फोन आया। सुरेंद्र कुमार कामत ने प्रार्थिया की बेटी आंचल साहू का किसी भी कालेज में पेमेंट शीट में एडमिशन करा देना कहा। इसके बाद नीट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। प्रार्थिया की बेटी ने एमसीसी की साइट पर काउंसिलिंग करने फार्म भरी और दो लाख रुपये जमा कर दी। प्रथम चरण के सीट आबंटन में मेडिकल कालेज पांडुचेरी में प्रार्थिया की बेटी आंचल का सीट आबंटित हुआ। उसी दौरान सुरेंद्र कामत ने कम पैसे में रिम्स कालेज रायपुर में एडमिशन दिलाने की बात कही। इसके बदले में एक लाख रुपये की मांग की।

प्रार्थिया ने आरोपित सुरेंद्र के खाते में रकम जमा कर दी। इसके बाद दूसरे चरण की कांउसिलिंग में जब नहीं मिला तो उसने आश्वासन दिया कि रिम्स कालेज रायपुर में प्रवेश मिल जाएगा। इसके बाद सुरेंद्र और विद्यानंद वर्मा उर्फ विश्वजीत घर पहुंच गए। सात लाख रुपये नकद ले लिए। कुल आठ लाख लेने के बाद भी जब प्रवेश नहीं मिला तो थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। प्रकरण में विद्यानंद वर्मा उर्फ विश्वजीत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित मोबाइल और नकदी रकम जब्त की गई थी। वहीं सुरेंद्र लगातार फरार चल रहा था। टीम पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपित सुरेंद्र कामत की उपस्थिति दिल्ली में पाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दिल्ली से सुरेंद्र कामत को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।