CG crime news:ग्राम खटियापाटी में घटित हत्या की घटना में शामिल 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

● CG crime-बलौदा बाजार, भाटापारा पुलिस:ग्राम खटियापाटी में घटित हत्या की घटना में शामिल 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,
● आरोपियों द्वारा पुरानी रंजिश पर से मारपीट कर चाकू से घातक वार करते हुए मृतक हरीश शायर उर्फ भका की, कर दी गई हत्या
● आरोपियों द्वारा दो अन्य युवकों के साथ भी मारपीट कर चाकू से पहुंचाया गया, उन्हें गंभीर चोंट
● घटना कारित करने के पश्चात, प्रकरण में शामिल आरोपी हो गए थे फरार, जिनकी सरगर्मी से की जा रही थी पता तलाश
● पुलिस द्वारा अब तक प्रकरण में 01 अपचारी बालक सहित कुल 07 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार

आरोपियों के नाम

  1. योगेश सेन उम्र 25 साल निवासी ग्राम खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली
  2. चूड़ामणी उर्फ अजय साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली
  3. राहुल साहू उम्र 20 साल निवासी ग्राम खटियापाटी थाना सिटी कोतवाली
  4. मनीराम भारद्वाज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली
  5. जनीराम भारद्वाज उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली