● CG crime:भाटापारा शहर में उठाईगिरी करने वाले 03 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर लिया गया हिरासत में
● तीनों आरोपी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा के रहने वाले तथा ट्रेन में बेचते हैं चना-फल्ली आदि
● आरोपियों द्वारा अंडरब्रिज भाटापारा के पास दिया गया उठाई गिरी की घटना को अंजाम
● ₹5,00,000 रकम का नोट का एक बंडल चोरी कर हो गए फरार तीनों आरोपी
● आसपास उपस्थित लोगों से पूछताछ एवं सीसीटीवी फुटेज के गहन अवलोकन से पहचान की गई आरोपियों की
● आरोपियों से उठाईगिरी की गई रकम में से ₹3,19,500 रकम किया गया बरामद
आरोपियों के नाम
- प्रेमलाल निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- अंकित निषाद उम्र 23 वर्ष शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर
- विशाल दास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर