CG crime-जशपुर पुलिस..रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG crime-जशपुर पुलिस पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि तुमला क्षेत्रांतर्गत एक युवती से दुष्कर्म व अश्लील कमेंट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जशपुर पुलिस महिलाओं संबंधी अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है।

आरोपी सुनील रोहिदास (24 वर्ष) ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
विवाद होने पर उसने युवती से मारपीट की और उसका मोबाइल फोन लूट लिया।
लूटे गए मोबाइल से उसने युवती और उसके परिवार की फोटो डालकर सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स किए और वायरल कर दिया।
युवती की रिपोर्ट पर थाना तुमला में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366(क), 376(2)(एन), 427, 394, आईटी एक्ट धारा 67, 67 (ए)(बी) और पॉस्को एक्ट धारा 5,6 के तहत मामला दर्ज किया गया।