जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला स्तर पर सक्रिय केबल एवं बिजली तार चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया । जिसमें सायबर सेल एवं अकलतरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 12 टन चोरी का केबल/तार, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है, जब्त किया गया है। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त गैस कटर, वायर कटर, एक कंटेनर ट्रक, बोलेरो नियो वाहन, 02 मोटरसाइकिल सहित कुल 1 करोड़ 11 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी चोरी किए गए केबल तार को राज्य से बाहर खपाने की फिराक में थे, जिन्हें समय रहते धर दबोचा गया। पिछले कुछ समय से जिले के विभिन्न थानों में केबल व बिजली तार चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। जिसमें सायबर सेल व थाना अकलतरा की टीम ने मुखबिर सक्रिय किया।
सूचना मिली कि एक कंटेनर ट्रक में भारी मात्रा में चोरी का बिजली केबल लोड कर दूसरे राज्य ले जाया जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने जिला जेल के पीछे शासकीय स्कूल के पास मुख्य मार्ग पर वाहन को रोका। जांच में कंटेनर से भारी मात्रा में केबल, गैस कटर व सिलेंडर बरामद किए गए। पूछताछ में वाहन चालक फिरोज खान ने बताया कि केबल नैला निवासी आसिफ रजा के गोदाम से लोड कर दिल्ली ले जाया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गोदाम में रेड कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में चोरी का केबल जब्त किया और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना अकलतरा में वैधानिक कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार 11 आरोपियों के नाम 1. आसिफ रजा पिता नासिर खान उम्र 24 वर्ष साकिन पुरानी बस्ती नैला जिला जांजगीर -चांपा 2. लव डोंगरे पिता व्यासनारायण डोंगरे उम्र 22 वर्ष साकिन शारदा चौक जांजगीर 3. फिरोज खान पिता शब्बीर खान उम्र 40 वर्ष सा. महरौली थाना गोरमी जिला भिंड म.प्र. 4. मुकेश कुमार यादव पिता पिता संजू यादव उम्र 21 वर्ष साकिन शारदा चौक जांजगीर 5. राहुल सोनी पिता रोहित सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन खोखरा जांजगीर 6. राहुल कारके पिता भूषण प्रसाद कारके उम्र 19 वर्ष साकिन शारदा चौक जांजगीर 7. अभिषेक यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 25 वर्ष साकिन जांजगीर 8. सुमित कारके पिता रमेश कारके उम्र 18 वर्ष साकिन जांजगीर 9. राकेश सूर्यवंशी पिता पंचराम सूर्यवंशी उम्र 19 वर्ष साकिन खोखरा जांजगीर 10. विश्वनाथ सोनी पिता मोहित कुमार सोनी उम्र 19 वर्ष साकिन खोखरा जांजगीर 11 रवि कुमार कश्यप पिता राजू कश्यप उम्र 20 वर्ष साकिन शारदा चौक जांजगीर

