CG crime-छत्तीसगढ़ के डूंगरगढ़ जिले में..4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव आरोपी गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

CG crime:छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर मोहल्ले वासियों ने थाने का घेराव किया और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने आरोपी अधेड़ को हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस मामले का खुलासा करेगी.

CG crime

बताया जा रहा कि घटना बीती देर रत की है. मिली जानकारी के अनुसार डोगरगढ़ के एक मोहल्ले में बाहर से कमाने आया एक परिवार रहता है। उनकी दो बेटिया है। बड़ी बेटी चार साल की है जो पढ़ती है। रात को जब घर के दरवाजे पर बैठकर पढ़ रही थी। तभी मोहल्ले में रहने वाला एक अधेड़ उसे अपने साथ ले गया और अनाचार करने के बाद उसे छोड़ दिया। आरोपी बच्ची को कब ले गया किसी को जानकारी नहीं हुई। कुछ देर बाद जब बच्ची लौटी तो दर्द से कराहने लगी, उसे परिजन तत्काल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें बताया कि लड़की के साथ किसी ने गलत किया है।

उसके बाद परिजन बच्ची को घर ले आए. उधर जब इस घटना की जानकारी मोहल्ले में रहने वाले लोगों को हुई तो आक्रोशित हो गए और आरोपी को गिरफ्तार की मांग को लेकर सीधे थाने पहुंच गए। थाने में मासूम ने पूछने पर एक अधेड़ के द्वारा उनके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई। पुलिस ने बच्ची के द्वारा बताने के बाद एक बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया। बावजूद लोग थाने के बाहर ही डटे रहे। आक्रोशित  लोग आरोपी को पकड़कर उसे मोहल्ले वासियों को सौंपने की मांग करते रहे.

उधर पुलिस की समझाइश के बाद भी गुस्साए लोग थाने के बाहर ही खड़े रहे। बाद में एसडीओपी ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और समझाइए देकर सभी लोगो को शांति बनाए रखने की अपील की, जिसके बाद लोग शांत होकर लौट गए।