छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में थाना पुरूर की टीम को एक व्यक्ति द्वारा कार में गांजा मलकानगिरी (उड़ीसा), कोण्डागांव की ओर से रायपुर लाने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस द्वारा मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गई। चेकिंग के दौरान उक्त संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए पुलिस ने देखा कि संदिग्ध कार एक पेड़ से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई है।
पूछताछ में उक्त कार सवार ने अपना नाम सहदेब कर, ओड़िशा निवासी बताया। तलाशी लेने पर वाहन में अलग अलग जगहों से कुल 12 पैकेट गांजा (21 किलो) किमती 2,10,000/रू एवं घटना में प्रयुक्त वाहन किमती 1,00,000/रू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।