रायपुर: CG Corona Update प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को बताया है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में 27 नए मरीज मिले है।
मंगलवार को मिले 27 नए कोरोना मरीज के बाद प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.58 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही सबसे ज्यादा रायगढ़ में 9 मरीज मिले हैं। इसके अलावा दुर्ग से 5, रायपुर से 4, बस्तर, कोरिया और बेमेतरा से मिले 2-2 मरीज, बालोद, धमतरी और सुकमा से 1-1 नए मरीजों की पहचान हुई।
27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। #ChhattisgarhFightsCorona@ChhattisgarhCMO @ShyamBihariBjp @ArunSao3 @vijaysharmacg @vishnudsai pic.twitter.com/DABINBuFBr
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 2, 2024
सबसे ज्यादा रायगढ़ में कोरोना मरीज
रिपोर्ट के अनुसार, रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज मिले हैं। यहां 30 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं दुर्ग में 20, रायपुर में 17 और बस्तर में 6 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं। बाकी जगह में इससे कम संक्रमित पाया गया है।