Toran Kumar reporter

CG breaking: नारायणपुर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है, सुबह से रुक रुक कर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही थी, अब करीब 27 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। यहां पर बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना है। एके-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद होने की जानकारी मिली है।