CG breaking news_दुर्ग पुलिस:लगभग 30 से 35 वर्ष की आयु की अज्ञात महिला का शव सुपेला अंडर ब्रिज के पास मिला है शव बोरे में बंद था शव के

दुर्ग पुलिस। : लगभग 30 से 35 वर्ष की आयु की अज्ञात महिला का शव सुपेला अंडर ब्रिज के पास मिला है शव बोरे में बंद था शव के

01 बाएं हाथ मैं महादेव त्रिसूल मैं लिखा है, 07 नग स्टार बने है l

02 – बाएं हाथ मैं ही महादेव के नीचे लखन सुरेश B M आरती का गोदना है l

03 बाएं हाथ तरजनी अंगुली के पीछे A का गोदना है l बायीं कलाई मैं काला धागा बंधा है

04″ – बाये कलाई मैं सफ़ेद आसमानी 03 नग चूड़ी दायी कलाई मैं 01 आसमानी सफ़ेद चूड़ी है l

05दोनों पैर के अंगूठा मैं लोहे का रिंग है l

06 — दाये कान मैं टॉप्स है l फिरोजा कलर का पेटीकोट है l

उक्त अज्ञात महिला के पहचान के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर 8878505555 या थाना प्रभारी सुपेला के मोबाइल नंबर 7988522909 पर सूचित करें।