CG-Breaking news:दो रिटायर्ड IPS अफसरों को साय सरकार ने दी संविदा नियुक्ति…..देखिए लिस्ट

रायपुर: प्रदेश की साय सरकार पुलिसिंग को मजबूत करने और वरिष्ठ अफसरों के अनुभव का लाभ लेने के मकसद से राज्य के दो सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा अधिकारियों को संविदा नियुक्ति प्रदान किया है।

नियुक्त होने वाले अफसरों में बीएस ध्रुव (पुलिस महानिरीक्षक) और एससी द्विवेदी (पुलिस महानिरीक्षक) का नाम शामिल है। फिलहाल दोनों ही अफसरों को पुलिस मुख्यालय नया रायपुर में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के तौर पर तैनाती मिली है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में बताया गया है कि, यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए होगी जबकि संविदा के सेवा शर्तें पृथक से जारी की जाएगी।