Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कोचियों को ब्राउन शुगर उपलब्ध करवाने वाली एक ड्रग पैडलर महिला को पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार किया है। 11 दिन पहले शिव पारा दुर्ग के एक युवक को ब्राउन शुगर बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। उससे ड्रग पैडलर महिला के बारे में जानकारी मिली थी। महिला के पास से ड्रग पैडलिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल, सिम कार्ड और कुछ नकदी रुपये जब्त किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि बीते आठ फरवरी को शिव पारा दुर्ग निवासी लक्की महार को करीब 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह अपने मोहल्ले और आसपास के क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री करता था। पूछताछ में आरोपित लक्की महार ने पुलिस को बताया था कि वह नागपुर में किसी चित्रा ठाकुर नाम की महिला से ब्राउन शुगर खरीदता था।
आरोपित से मिली जानकारी और चित्रा ठाकुर के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला (33) को दाई बाजार झाड़े चौक ईतवारी जिला नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। आरोपित चित्रा ठाकुर के मोबाइल से लक्की महार से हुई बातचीत के काल डिटेल रिकार्ड भी मिले। चित्रा ठाकुर ने दुर्ग के कुछ और भी पैडलरों को ब्राउन शुगर बेचने की जानकारी दी है
उसने ये भी बताया कि वह नागपुर के काटन मार्केट के एक बड़े पैडलर से ब्राउन शुगर खरीदती थी और चिल्हर कोचियों को 100 रुपये पुड़िया के हिसाब से बेच देती थी। आरोपित चित्रा ठाकुर से और भी पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली थाना के टीआइ महेश ध्रुव ने कहा, पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपित लक्की महार से नागपुर की चित्रा ठाकुर के बारे में जानकारी मिली थी। इसके आधार पर आरोपित महिला को नागपुर से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है।