CG breaking news:दुर्ग पुलिस कुम्हारी में नोटों भरी दो गाड़ी पुलिस ने पकड़ीमहाराष्ट्र पासिंग SUV में 6 करोड़ 60 लाख रु थे4 लोग रायपुर से गुजरात जा रहे थे,

दुर्ग पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 60 लाख रुपए नकद बरामद किए। यह रकम दो महाराष्ट्र पासिंग स्कॉर्पियो गाड़ियों से मिली। गाड़ियां रायपुर से गुजरात जा रही थीं।

कुम्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने जब गाड़ियों की जांच की तो उनमें बड़ी मात्रा में नोट मिले। गाड़ी में बैठे चारों व्यक्तियों से जब रकम के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सके

सूचना मिलते ही डीएसपी अलेक्जेंडर किरो (DSP और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे (TI मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने नकदी की गिनती करवाई और गाड़ी सवार चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस का मानना है कि यह रकम हवाला (Hawala) कारोबार से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि इस तरह बड़ी रकम बिना दस्तावेज के ले जाई जा रही थी।

गुजरात के रहने वाले हैं आरोपी

जांच में सामने आया है कि पकड़े गए चारों व्यक्ति मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग ऊपर से मिले निर्देशों के मुताबिक रायपुर से नकदी लेकर गुजरात जाते थे और रास्ते में अलग-अलग जगह रकम को बांटते हुए आगे बढ़ते थे।

नकदी से जुड़े दस्तावेज नहीं मिलने की वजह से आशंका और गहरी हो गई है कि यह पैसा हवाला नेटवर्क के जरिए विभिन्न जगहों पर खपाया जाना था।

आयकर विभाग भी जांच में उतरा

जैसे ही पुलिस ने इस बड़ी नकदी बरामदगी की जानकारी आयकर विभाग (Income Tax Department) को दी, टीम मौके पर पहुंच गई। दो गाड़ियों में आए आयकर अधिकारियों ने कुम्हारी थाने में पकड़े गए चारों व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी।

आयकर विभाग अब यह जांच कर रहा है कि यह रकम कहां से आई और इसे कहां पहुंचाया जाना था। विभाग इस नकदी के स्त्रोत का पता लगाएगा और हवाला कारोबार की संभावना पर गहराई से पड़ताल करेगा।