Toran Kumar reporter
जशपुर :जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला में दिन दहाड़े कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र लूटने की कोशिश हुई है. अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर संचालक की दादी को मौत के घाट उतार दिया है.वहीं कियोस्क संचालक घायल है .जिसे कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आरोपी जंगल की ओर भाग गए हैं.
नकाबपोश हमलावरों ने किया हमला : घटना मंगलवार दोपहर 11 से 12 बजे के आसपास की है. दो हमलावर नकाबपोश थे.जो मोटरसाइकिल में आए और सीधे दुकान में घुसकर लूटपाट करने की कोशिश करने लगे.जब ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संजू गुप्ता से लूट की कोशिश हो रही थी,तब उसकी दादी बीच बचाव करने आई.छीना छपटी में नकाबपोश हमलावरों ने 65 साल की बुजुर्ग महिला पर गोली चला दी.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दोपहर दो नकाबपोश आए जो लूटने की कोशिश कर रह थे. इस दौरान केंद्र के संचालक और उसकी दादी ने इसका विरोध किया. तो बदमाशों ने उसकी दादी पर गोली चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- शशि मोहन सिंह,एसपी
बताया जा रहा है बदमाशों ने पहले संचालक संजू गुप्ता पर कट्टे की बट से हमला किया, जिससे वो घायल हो गया. उसके बाद उसकी दादी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद बदमाश अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए हैं. घायल संचालक संजू गुप्ता को इलाज के लिए कांसाबेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपियों की पतासाजी करने में जुट गई है.