Toran Kumar reporter-जांजगीर: सिटी कोतवाली पुलिस ने जांजगीर के रमन नगर में एक जुआ घर पर छापा मारकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में 6 पटवारी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 40 हजार रुपये नकद, 6 मोबाइल फोन, 2 कार और 2 स्कूटी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार पटवारियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ज्योतिष सर्वे (बिलासपुर), गोविंद कंवर (कोरबा), उमेश पटेल (सक्ती) और जांजगीर क्षेत्र के हेमचंद तिवारी, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अम्बष्ट शामिल हैं। इसके अलावा, एक जुआरी हरीश सिंह ऑपरेटर है, जबकि रवि राठौर जांजगीर का निवासी है।
पुलिस ने मौके से 40 हजार रुपए नकद, 52 पत्तियों की ताश की गड्डी, 6 मोबाइल फोन, 2 कारें, 2 स्कूटी समेत करीब 20 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि रवि राठौर के घर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रमन नगर में दबिश दी और मौके से सभी जुआरियों को पकड़ लिया। पुलिस की टीम के पहुंचते ही मौके पर हड़कंप मच गया। गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों का जुए के अड्डे में पकड़ा जाना संगठन की साख पर बड़ा दाग माना जा रहा है। पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है

