Toran Kumar reporter
राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को हुए हादसे में अभी तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं, कुछ ऐसे मरीज हैं, जिनका रायपुर एम्स में इलाज किया जा रहा है। इसी बीच एम्स में भर्ती मरीजों से मुलाकात करने प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे।
सीएम साय ने घायलों से की मुलाकात कर कहा, कि दुखद दुर्घटना है, जिसमें 13 लोगों की मृत्यु हुई। 10 लोग रायपुर के एम्स में भर्ती हैं, जिसे देखने मैं स्वयं आया हूं। जैसे घटना का पता चला पूरी प्रशासन हरकत में आया। रात में डिप्टी सीएम विजय शर्मा पहुंचे थे। इस घटना को लेकर हम चिंतित हैं। राज्यपाल समेत देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी संवेदना व्यक्त की है। बेहतर से बेहतर इलाज के लिए एम्स को निर्देशित किया गया है। सबका समुचित इलाज होगा इसका निर्देश दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से अनेक लोगों के हताहत होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन संवेदनाएं! मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 9, 2024
सीएम ने कहा, कि मेरी जानकारी के अनुसार 10 लख रुपए मुआवजे की राशि की घोषणा कंपनी ने की है। साथ ही साथ है मृतक परिजनों में से एक को नौकरी दी जाएगी। यहां बेहतर इलाज के लिए कंपनी और सरकार इसका वहन करेगी। सीएमने कहा, कि न्याय जांच की घोषणा की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस तरीके की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इस पर विचार किया जाएगा।
बता दें कि राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग के कुम्हारी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में गिर गई। हादसे में 13 कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, 13 लोग घायल हैं।