Toran Kumar reporter..28.6.2023/✍️
रायपुर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है. दिल्ली में आयोजित अहम बैठक के बाद एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि बैठक के बाद टीएस सिंहदेव दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मिले थे.
CG BREAKING : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बने डिप्टी सीएम pic.twitter.com/tyyXz1XMW0
— Rkhulasa (@RkhulasaC) June 28, 2023
हैं तैयार हम.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 28, 2023
महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ. @TS_SinghDeo pic.twitter.com/1sRZqsEU2W