CG breaking:भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई 9 ठिकानों पर दबिशरायपुर में हरमीत खनूजा,महासमुंद में जसबीर सिंह बग्गा के घर छापामारी

Toran Kumar reporter-रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला मामले में लगातार एक्शन लिया जा रहा है। ED की टीम पिछले कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही है और कई ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई भी कर रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर ED की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में चर्चा जारी है।

राजधानी समेत 9 ठिकानों पर ED की दबिश

मिली जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के की अन्य जिलों के 9 ठिकानों पर दबिश दी है। ED की टीम ने राजधानी रायपुर में लॉ विष्टा सोसाइटी में स्थित हरमीत खनूजा के आवास पर दबिश दी है। ED के अधिकारी हरमीत खनूजा के आवास पर जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा कि, हरमीत खनूजा के आवास से ED को क्या सबूत मिले हैं।

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने राजधानी रायपुर और महासमुंद जिले के 9 ठिकानों पर दबिश दी है। हरमीत खनूजा उनके सहयोगियों और सरकारी अधिकारियों समेत जमीन मालिकों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। वहीं ED की टीम ने महासमुंद में होंडा डीलर शो रुम के मालिक जशबीर सिंह बग्गा के घर पर छापा मारा है। फ़िलहाल, ED की टीम रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।