CG:बिलासपुर पुलिस का मिनी बस्ती में रातभर की गई छापेमार कार्रवाई:9 गिरफ्तार, हथियार व शराब जब्त.

CG crime:बिलासपुर पुलिस का मिनी बस्ती में रातभर की गई छापेमार कार्रवाई: 9 गिरफ्तार, हथियार व शराब जब्त.हत्या और हत्या का प्रयास तथा लूट बलात्कार जैसे अपराधों में शामिल होने वाले युवाओं की जिंदगी नरक के समान बर्बाद हो जाती है। तात्कालिक आवेश और उत्तेजना में आकर अपने जीवन को बर्बाद ना करें। पुलिस ऐसे लोगों को पकड़ लेती है और इन गंभीर अपराधों में ताउम्र जेल की सलाखों के पीछे ही ये बहुत खूबसूरत जिंदगी बदसूरत होकर काटनी पड़ती है। मेरी युवाओं से अपील है कि आवेश में आकर इतना आत्मघाती कदम ना उठायें कि सब कुछ ख़त्म हो जाये — रजनेश सिंह SSP Bilaspur.

  • सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत मिनी बस्ती जरहाभाठा में मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक बिलासपुर पुलिस ने एक सघन छापामार कार्रवाई की। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने रात 12 बजे के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर चिन्हित स्थानों पर दबिश दी।
  • कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने पहले से चिन्हित संदिग्ध व्यक्तियों और स्थानों पर गहन तलाशी ली। विशेष रूप से उन घरों को चिह्नित किया गया जहाँ से आपराधिक गतिविधियों और नशे के अवैध व्यापार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। दर्जनभर से अधिक मकानों में जांच की गई।
  • इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी के घर से अवैध शराब जब्त की गई, जबकि तीन अन्य के पास से घातक हथियार – चाकू और चापड़ – बरामद किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इनमें से कई आरोपी पूर्व में गंभीर अपराधों में लिप्त रहे हैं, जिनमें डकैती, चाकूबाजी और हत्या का प्रयास शामिल है।
  • गिरफ्तार किए गए 9 व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं:
  1. मुकेश उर्फ गोला पिता दरबारी लाल (28 वर्ष)
  2. देव सिदार पिता स्व. राज सिदार (20 वर्ष)
  3. दीपक बंजारे पिता स्व. कृष्णा बंजारे (28 वर्ष)
  4. अभिषेक डिगे पिता स्व. होरीलाल (24 वर्ष)
  5. स्वराज कुर्रे पिता स्व. छन्नु लाल (19 वर्ष)
  6. सुभाष कुर्रे पिता स्व. छन्नु लाल (22 वर्ष)
  7. संतोष यादव पिता स्व. नथूराम (44 वर्ष)
  8. साहिल कर्डे पिता स्व. छन्नु लाल (18 वर्ष)
  9. राजा सिंह ठाकुर पिता स्व. सुनील सिंह (23 वर्ष)
  • इनमें से तीन आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत, एक आरोपी पर आबकारी अधिनियम, और पांच आरोपियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धाराओं 170, 126, 135(3) और 129 के तहत कार्यवाही की गई है। जप्ती में दो नग कत्ता, एक छुरी और 6.200 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब शामिल है।